प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में जेल में बंद विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला को हाइकोर्ट से राहत मिल गई है। विक्कू की जमानत अर्जी को न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार ने मंजूर कर लिया है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने 10 हजार के बेल बांड पर उसको मुक्त करने का आदेश सीजेएम को दिया है। हत्याकांड में वह छह माह से जेल में बंद है।
विक्कू के अधिवक्ता ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा। अधिवक्ता ने विक्कू को निर्दोष बताया। नगर थाने की पुलिस ने विक्कू को गिरफ्तार कर 24 जुलाई को जेल भेजा था। विक्कू के खिलाफ सीआईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। एडीजे-20 के कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। आशुतोष शाही हत्याकांड में विक्कू शुक्ला नामजद आरोपित है।