देश के कई हिस्सों में फिलहाल घना कोहरा और शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है. पंजाब से असम और हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैले उत्तरी मैदानी इलाकों में भीषण सर्दी पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फिलहाल उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे और ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है.IMD के अनुसार 21 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. 19 जनवरी को पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 20 और 21 जनवरी को शीतलहर की स्थिति जारी रहेगी. 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 से 21 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति तेज होने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है.उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति हो सकती है. पंजाब के कई हिस्सों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है, और हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति हो सकती है. हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और असम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.