अररिया पुलिस ने 22 जनवरी को राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अपने आप को दाऊद इब्राहिम ग्रुप का आतंकी बता रहा है। पुलिस ने तुरंत टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल कर कॉल करनेवाले को अरेस्ट कर लिया है।उसकी पहचान 21 साल के मोहम्मद इंतखाब के तौर पर हुई है। उसने कॉल कर अपना नाम छोटा शकील औऱ खुद दो दाऊद इब्राहिम गैंग का आतंकी बताया था। 22 जनवरी को ही राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था।
एसपी अशोक कुमार सिंह के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इंतखाब पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज निवासी मोहम्मद इब्राहिम का बेटा है। बताया गया कि शुक्रवार देर शाम आरोपी अपना नाम छोटा शकील बता रहा था।उसने अपने आप को दाऊद इब्राहिम के गैंग का आतंकी बताते हुए डायल 112 नंबर पर कई बार कॉल कर राम मंदिर को 22 जनवरी 2024 को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति की कॉल डिटेल निकाली गई। कॉल डिटेल से पता चला कि धमकी देने वाला युवक मो. इब्राहिम के नाम की सिम यूज कर रहा। मामले पर कार्रवाई करते हुए पलासी थाना पुलिस ने छापेमारी उसे गिरफ्तार किया है।वहीं, राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने के लिए यूज किए फोन को भी जब्त कर लिया गया है। पलासी थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।