लोजपा (रामविलास ) के संगठन मंत्री इंजीनियर रविंद्र सिंह ने वैशाली सांसद पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हुये उनको अपनी पार्टी का सदस्य मानने से ईंकार कर दिया उन्होंने कहा की अगर वो घर वापसी करना चाहती है तो पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेनी होगी
3 फरवरी को चिराग पासवान का देवरीया मे जन संवाद कार्यक्रम आयोजित है बुधवार को गोबरसही स्थित एक निजी होटल मे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एक बैठक आयोजित की गई थी, ईस दौरान मिडिया से बात करते हुये लोजपा के संगठन मंत्री ने उक्त बाते कही वैशाली सांसद वीणा देवी के 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम मे बुलाने पर उन्होंने कहा की सांसद वीणा देवी को टिकट हमारी पार्टी ने दिया था तब वो सांसद बनी लेकिन उन्होंने पार्टी तोड़ने का काम किया लेकिन अब चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नीती मे उनका विश्वास है तो पहले उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेनी होगी तभी वो घर वापसी कर पायेंगी
आपको बता दे की बीते 21 जनवरी को शहर के मशहुर बिजनेस मैन अमर पांडेय की पत्नी पूर्व कांग्रेस नेत्री विनिता विजय को कांटी मे चिराग पासवान ने लोजपा की सदस्यता दिलवाई है, विनीता विजय वैशाली लोकसभा सीट की प्रबल दावेदार मानी जा रही । उस कार्यक्रम मे भी वीणा देवी मौजूद नही थी और आगामी 3 फरवरी को देवरीया मे आयोजित चिराग पासवान के जनसंवाद कार्यक्रम मे नही बुलाया जायेगा। ईन बातो को देखते हुये विनिता विजय को लोजपा (रामविलास ) का वैशाली लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।