पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तनातनी के बाद बिहार में स्कूलों को 8वीं तक बंद करने की अनुमति मिल गई है। इसे लेकर केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी क्लास 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के पूर्व में दिए गए आदेश में संशोधन कर सकते हैं।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने कटाक्ष भी किया और कहा कि जब मौसम सामान्य हो जाए तो आप इस धारा-144 के तहत आने वाले इस महान और असीमित शक्ति का प्रयोग करते हुए स्कूल में स्टूडेंट्स की उपस्थिति 100 फीसदी सुनिश्चित कराएं।
केके पाठक का ये फैसला तब आया है, जब एक दिन पहले पटना के डीएम चंद्रशेखर ने ठंड में स्कूल खोले जाने को लेकर मुख्य सचिव से इसकी शिकायत की थी। चंद्रशेखर ने केके पाठक के आदेश के खिलाफ स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे।
माना ये भी जा रहा है कि स्कूलों में ठंड से दो बच्चों की मौत के बाद केके पाठक ने ये फैसला लिया है।