2024 लोक सभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 थानेदार का एसएसपी राकेश कुमार ने तबादला कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उन्हें योगदान होगा।कथैया थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद को गरहां ओपीध्यक्ष बनाया गया है। गरहां ओपीध्यक्ष हरेंद्र तिवारी को बोचहां थाने का अनुसंधान इकाई का प्रभारी बनाया गया। पारू थानेदार पुरुषोत्तम यादव को गायघाट थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इनको बदला गया
जबकि गायघाट के थाना अध्यक्ष मोनू कुमार को पारू थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पुलिस केंद्र स्थित मादक पदार्थ के सेंट्रल मालखाना प्रभारी डॉ. ललन कुमार को एसकेएमसीएच ओपीध्यक्ष बनाया गया है। गायघाट थाना के एसआई राकेश कुमार यादव को बोचहां थानेदार बनाया गया है। इसके साथ ही मोतीपुर के एसआई कुंदन कुमार सिंह को जैंतपुर ओपीध्यक्ष बनाया गया है। बरुराज थाने से दरोगा सिकंदर कुमार को साहेबगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है। सकरा थाना के दरोगा रविकांत कुमार को पानापुर (कांटी) ओपी अध्यक्ष बनाया गया है। साइबर थाना के दरोगा सुनील कुमार यादव को करजा थाना अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रामविनय कुमार को देवरिया थानेदार बना गया है। पारू थाना के दरोगा शशिरजन को हत्था ओपीध्यक्ष और बोचहां थाना के सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार गुप्ता को मुशहरी थानेदार बनाया गया है।
1.ब्रह्मपुरा थानेदार मो. आलम को हथौड़ी थाना
2.एसकेएमसीएच ओपीध्यक्ष आदित्य कुमार को कथैया थाना
3.कथैया थानेदार रामनाथ प्रसाद को गरहां ओपीध्यक्ष
4. गरहां ओपीध्यक्ष हरेंद्र तिवारी को बोचहां थाने का अनुसंधान इकाई प्रभारी
5. पारू थानेदार पुरुषोत्तम यादप को गायघाट थानेदार
6. गायघाट थानेदार मोनू कुमार को पारू थानेदार
7.पुलिस केंद्र स्थित मादक पदार्थ के सेंट्रल मालखाना प्रभारी डॉ. ललन कुमार को एसकेएमसीएच ओपीध्यक्ष
8.गायघाट थाना के एसआई राकेश कुमार यादव को बोचहां थानेदार
9.मोतीपुर के एसआई कुंदन कुमार सिंह को जैंतपुर ओपीध्यक्ष
10.बरुराज थाने से एसआई सिकंदर कुमार को साहेबगंज थानेदार
11.सकरा थाना के एसआई रविकांत कुमार को पानापुर (कांटी) ओपीध्यक्ष
12.साइबर थाने के एसआई सुनील कुमार यादव को करजा थानेदार
13.एसआई रामविनय कुमार को देवरिया थानेदार
14.पारू थाना के शशिरंजन को हत्था ओपीध्यक्ष
15.बोचहां थाना से एसआई रंजीत कुमार गुप्ता को मुशहरी ,थानेदार बनाया गया है। 24 घंटे के अंदर योगदान देना है।