सदर थाना के खबड़ा में प्रॉपर्टी डीलर कुमार मुकेश की गोली मारकर हत्या मामले में दामुचक के पास सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखे हैं। कुमार मुकेश के पीछे दोनों को जाते हुए देखा गया है। आशंका जतायी जा रही है कि शूटर दामुचक से ही प्रॉपर्टी डीलर के पीछे लगे। नजदीक पहुंचकर पगडंडी के रास्ते पर उन्हें सिर में गोली मारी। पुलिस ने दामुचक से लेकर मझौलिया गुमटी और खबड़ा में कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। इसके अलावा मृतक के मोबाइल पर शाम सात बजे के बाद आई सभी कॉल को जांच के दायरे में रखा गया है। घटना से पहले कॉल करने वाले सभी लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। सुपारी कीलर से वारदात को अंजाम दिलवाने की भी आशंका जताई जा रही है।
मंगलवार की रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। देर रात तक पुलिस अधिकारी खबड़ा से लेकर दामुचक तक छानबीन करते रहे। घटनास्थल के आसपास टावर डंप कराया गया। रात में ही शव आने के कारण अहले सुबह परिजनों ने सिकंदरपुर मुक्ति धाम पर अंत्येष्टि कर दी। शाम में सिटी एसपी खबड़ा पहुंचे। काफी देर तक परिजनों से मामले में जानकारी ली। हालांकि बुधवार की रात तक परिजनों ने घटना की एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। सदर थाने के अपर थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि गुरुवार को एफआईआर के लिए परिजन का बयान लिया जायेगा। मृतक की पत्नी की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पुलिस उनसे अधिक पूछताछ नहीं कर सकी। किसी से कोई विवाद या दुश्मनी को लेकर पत्नी से कुछ जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है।
जमीन कारोबार से जुड़ी जानकारी पर जांच
सिटी एसपी ने बताया कि परिजनों से बातचीत में जमीन कारोबार से जुड़ी दो-तीन अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जायेगा। सिटी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी में दामुचक से निकलने के दौरान दिखे दो संदिग्धों का चेहरा स्पष्ट नहीं है। घटनास्थल से काफी पहले का फुटेज होने के कारण इसे साक्ष्य नहीं माना जा सकता।घर लौटने के दौरान मारी गई थी गोली :बता दें कि मंगलवार की रात दामुचक से प्रॉपर्टी डीलर कुमार मुकेश पैदल ही खबड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव की पगडंडी वाले रास्ते पर उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उन्हें गिरा हुआ देखा। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।