बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। सीएम नीतीश ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी और उनका हालचाल जाना। नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह वे आडवाणी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। कुछ देर तक वे वहां रुके। उनका शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है। एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।
बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे। उन्होंने शाम में पीएम मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात की। इसके बाद वे गुरुवार सुबह लालकृष्ण आडवाणी से पृथ्वीराज रोड स्थित उनके आवास पर मिले। आडवाणी को केंद्र सरकार ने हाल ही में देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा की थी। नीतीश ने उसी दिन आडवाणी को फोन कर बधाई भी दी।
सीएम नीतीश का गुरुवार शाम में दिल्ली से पटना लौटने का कार्यक्रम है। बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद उनका दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं से मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार बताया। मगर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी बीजेपी नेताओं से चर्चा हुई, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि 12 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। पहले दिन नीतीश सरकार सदन में बहुमत भी पेश करेगी। साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होना अभी बाकी है। पिछले महीने महागठबंधन का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी। बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए गए। नीतीश के साथ सम्राट और विजय समेत 8 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। अब बीजेपी और जेडीयू से और भी मंत्री बनाए जाएंगे।