मुजफ्फरपुर में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर अब सुविधा की जगह उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एक बार फिर शहर के कई स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के खाते में मौजूद रिचार्ज का पैसा अचानक गायब होकर माइनस में चला गया है। जिससे परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने तिलक मैदान के विद्युत कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया गया गया।
रिचार्ज की रकम हुआ गायब…एक हजार से पांच हजार तक हुआ माइनस
स्मार्ट मीटर के रिचार्ज के अचानक खत्म होने की सबसे अधिक शिकायत मुजफ्फरपुर के सरैयागंज इलाके से सामने आई है। जहां के सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली अचानक गुल हो गई। चेक करने पर उपभोक्ताओं की रिचार्ज की रकम गायब होकर अचानक एक हजार से लेकर पांच हजार तक माइनस में चला गया। जिसके बाद परेशान होकर बड़ी संख्या में सरैयागंज के विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत को लेकर तिलक मैदान के विद्युत कार्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे।
वही, मामले को बढ़ता देख विद्युत विभाग के कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच किसी तरह उपभोक्ताओं को शांत कराया। वही इस मामले को लेकर विद्युत विभाग द्वारा फिलहाल इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्मार्ट मीटर को हटाकर सामान्य मीटर को बहाल करने की मांग
इस प्रकरण के बाद अभी भी कई विद्युत उपभोक्ता विद्युत विभाग के कार्यालय में डटे हुए है। जहां उन्होंने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर आरोप लगाया गया है। इस घटना से नाराज कई उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से स्मार्ट मीटर को हटाकर सामान्य मीटर को बहाल करने की भी मांग की है।
इस समस्या से परेशान विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि घरों में लगे मीटर बार-बार खराब हो रहे हैं। नेटवर्क बार-बार चला जा रहा है। जिससे लोगों का रिचार्ज भी माइनस में चला जा रहा है जिससे घर की बिजली भी गुल हो का रही है। वही उपभोक्ता के शिकायत के बाद स्मार्ट मीटर की तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने की कोई पहल विद्युत विभाग नही कर रहा है।