श्रीराम भजन बाजार आश्रम गोला से इस बार 54वें वर्ष धूमधाम से महाशिवरात्रि की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी सरस्वती पूजा के बाद शुरू हो जाएगी। इसके लिए कलाकारों की टीम तैयार है। शोभायात्रा में डीजे – नहीं बजेंगे, लेकिन भगवान शंकर के भजन व नृत्य के बीच दो दर्जन से अधिक झांकियां बारात की शोभा बढ़ाएंगी। ये बातें महोत्सव के संयोजक सह पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लेकर तमाम अधिकारियों की महोत्सव की सूचना दे दी गई है। प्रशासन की ओर से शोभायात्रा में डीजे नहीं बजाने के लिए कहा गया है। नियम-कानून का पालन करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है। सिर्फ शिव बारात में शिव के गण के साथ रथ व विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां शामिल होगी।
प्रेसवार्ता के बाद आयोजक की ओर से महोत्सव की तैयारी को लेकर सहयोगियों के साथ बैठक की गई। इसमें शहर के गणमान्य लोगों ने आयोजन अपने-अपने विचार रखे। विमर्श बाद पूरे आयोजन को भव्य तरीके से किए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक, अध्यक्ष श्याम पोद्दार, निदेशक प्रो. किशन, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, अमरनाथ प्रसाद, नवीन कुमार, डीके पप्पू, बबलू, राधाकांत सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, विजय पोद्दार, विजय विंजराजका, प्रो. विभा कुमारी, मनोज कुमारा, उमेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, प्रो. अच्छेलाल पूर्व आदि उपस्थित थे।