मुजफ्फरपुर में एक बार फिर रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार की कंटेनर ने एक मजदुर को रौंद दिया। जहां मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक और चालक को कुढ़नी थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वही, इस सड़क हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 22 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है। जिससे गाड़ियों की काफी लंबी लाइन लग गई है।
सड़क हादसे के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे कंटेनर चालक और उसके हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना जिले के तुर्की ओपी के समीप हुई है। घटना कि सूचना मिलने के बाद तुर्की ओपी की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। जहां पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।
वही, मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुजीत सहनी किए रूप में की गई है। जो वैशाली जिले के भगवानपुर इलाके के कृतपुर राजाराम गांव का रहने वाला है। जिसके चार बेटी और एक बेटा है। मृतक साइकिल दुकान में पंचर बनाने का काम करता था। उसी से उसका जीवन यापन होता था। काम करने को लेकर सड़क पार करते हुए दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में एक कोहराम मचा हुआ है।
घटना को लेकर मृतक के परिजन का कहना है हम लोग काफी गरीब है। एक बेटा जो पूरे परिवार का सहारा जिनमें चार बेटी और एक बेटा है। सड़क दुर्घटना में हमारे बेटे की मौत हो गई है। परिजनों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।