मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के शर्मा चौक के पास एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड के नाम से नकली वाशिंग पाउडर और नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गोदाम से भारी मात्रा नकली उत्पाद बनाने में प्रयुक्त होने वाले मशीन, उपकरण और कच्ची निर्माण सामग्री को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
सकरा थाना के शर्मा चौक के पास पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर नकली तेल और एक प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम पर हो रहे नकली सर्फ निर्माण के फैक्ट्री का खुलासा किया गया। हालांकि, पुलिस की छापेमारी भनक मिलते ही फैक्ट्री का संचालक और उसमें काम कर रहे कर्मी मौके से फरार हो गए।
वही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गोदाम से भारी मात्रा में तेल और सर्फ निर्माण से जुड़ी कच्ची सामग्री,तेल के खाली बोतल, नकली रैपर, और सर्फ के खाली पाउच और कई उपकरण को मौके से जब्त किया गया है।
इस छापेमारी से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए सकरा थाना प्रभारी राजू पाल ने बताया कि पुलिस को इस बात की जानकारी मिली की उनके थाना क्षेत्र में एक बड़ी ब्रांडेड कंपनी के नकली उत्पाद का धड़ल्ले से निर्माण हो रहा है। जिसके आलोक में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते लाखों का माल जब्त किया है। जहां अब इस मामले में नकली निर्माण से जुड़े हुए लोगों चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।