मुजफ्फरपुर में थाना व पुलिस अधिकारियों के नाम पर रुपये वसूली करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा। इनकी पहचान कराने को लेकर आमलोगों से नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने अपील की है।वे शुक्रवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आम लोगों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि कई लोग प्राथमिकी दर्ज कराने व केस में मदद दिलाने के नाम पर रुपये वसूलते हैं। इसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।
साइबर सुरक्षा व सुगम यातायात पुलिस की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि आम लोगाें को साइबर फ्राड से बचाना व सुगम यातायात की व्यवस्था करना पुलिस की प्राथमिकता है।इसके लिए महिला थाना परिसर में साइबर थाना खोला गया है। वहां बिना किसी झिझक के कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी।शहर में जाम कम से कम लगे और यातायात में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए 150 से अधिक यातायात पुलिस लगाए गए हैं।उन्होंने बताया कि मोतीझील पुल को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा। यहा पार्किंग करने पर वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा।
शहर के कन्हौली टाउन ओपी पर गरीब बच्चों के लिए पुलिस पाठशाला खोला गया है। उन्होंने सभी से इससे जुड़ने की अपील की है।