मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान स्थित बिजली विभाग कार्यालय में बिजली उपभोक्ताों ने जमकर बवाल काटा। उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर से बैलेंस कटने पर बिजली ऑफिस में भीड़ लग गई। हंगामा हुआ। बैलेंस कटने से उपभोक्ता नाराज हैं। ज्यादातर उपभोक्ता सरैयागंज टावर इलाके के हैं। सभी की एक ही परेशानी है कि उनके मीटर से अचानक रुपए की कटौती हो गई। 1000 से लेकर 1200 रुपए तक की कटौती की गई है।ऑनलाइन शिकायत करने पर बोला जाता है कि बिजली कार्यालय में जाएं। पर जब लोग वहां गए तो वहां भी समाधान नहीं हुआ। इसी बात पर लोग गुस्से में आ गए।
पुलिस के आने के बाद मामला हुआ शांत
सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी समझा कर मामले को किसी तरह सांत कराया। बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि अचानक स्मार्ट मीटर से पैसे की कटौती की गई। ऑनलाइन शिकायत करने पर कहा जाता है कि बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज करें। बिजली ऑफिस जब आते हैं तो यहां के कर्मी सुनने का नाम नहीं लेते हैं। यह समस्या सरैयागंज इलाके की है। बिजली ऑफिस के कर्मी उचित जवाब नहीं दे रहे हैं। जिसको लेकर हम लोग बड़ी संख्या में बिजली ऑफिस पहुंचे हैं।
हंगामा होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी कार्यालय से चले गए। जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका।