शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने मुजफ्फरपुर के डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल कुमार मिश्र को वित्तीय प्रबंधन में विफल होने पर निलंबित कर दिया है। डीपीओ के निलंबन का पत्र सोमवार को जारी कर दिया गया।
निदेशक प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि डीपीओ के काम की समीक्षा की गई थी। इसमें पाया गया की सीएफएमएस से उपलब्ध कराई गई राशि का व्यय संतोषजनक नहीं हुआ है। बेंच-डेस्क, समर्सेबल और भवन निर्माण के लिए आई 2.28 करोड़ की राशि की निकासी नहीं होने से सरेंडर हो गई। इस 2.28 करोड़ की राशि में से 38 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए भेजे गए थे। बाकी राशि का इस्तेमाल स्कूलों में बेंच-डेस्क और समर्सेबल के लिए करना था।
जबकी संवेदक पैसा के लिये विभाग का चक्कर काटते रहे लेकिन CFMS के कर्मचारी मोहित एवं अन्य कर्मचारी के कमीशन का खेल मे राशि नही दी गई।
ईसके अलावा डीपीओ पर काम में लापरवाही और बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने का भी आरोप है। निलंबन अवधि में डीपीओ स्थापना का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का कार्यालय, पूर्णिया तय किया गया है। इधर, डीपीओ के निलंबन के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। कर्मी से लेकर अधिकारियों के बीच डीपीओ के निलबन की चर्चा होती रही।