लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे राजनीतिक गहमागहमी के बीच में अब मुजफ्फरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने लगा है। बीजेपी के निवर्तमान सांसद अजय निषाद के पाला बदलने से अब यह चुनावी मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। वही अजय निषाद के बगावती तेवर से अब बीजेपी प्रत्याशी की मुश्किल बढ़ गई है। जिसका असर पर बीजेपी पर साफ दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के मुजफ्फरपुर लोकसभा के उम्मीदवार डाॅ.राजभूषण निषाद ने पूर्व सांसद अजय निषाद पर जोरदार हमला बोला है।
‘दूसरे की दाल गलने वाली नहीं है’
मुजफ्फरपुर के मोतीझील में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी ने अजय निषाद पर हमला करते हुए विनाश काले विपरीत बुद्धि की बात कही गई। डा.राजभूषण निषाद ने स्पष्ट किया की पूर्व सांसद का कदम बिलकुल अव्यवहारिक है। इससे उनको कोई राजनीतिक लाभ मिलने वाला नहीं है। देश की जनता का गठबंधन सिर्फ और सिर्फ देश के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। जहां इस लोकसभा चुनाव में किसी दूसरे की दाल गलने वाली नहीं है।
मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव को लेकर जहा तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। वही बीजेपी के द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा करने के साथ ही चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में शहर के रामदयालु सिंह स्मृति भवन में बीजेपी के द्वारा कार्यकर्ताओ के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बीजेपी प्रत्याशी डा.राजभूषण निषाद के साथ पार्टी के कई वरीय नेता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गौरतलब है की मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बदलने के साथ ही आक्रामक तेवर दिखला रहे निवर्तमान सांसद ने अब मोदी परिवार से अपना नाता तोड़ते हुए अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जिसके बाद से मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अजय निषाद के चुनाव लडने की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर अब बीजेपी के नेताओं ने निर्वतमान सांसद को लेकर अब आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है।