मुजफ्फरपुर में बेखौफ अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिन दिहाड़े हाथियार के बल पर एक आभूषण शॉप में घुसकर 51 लख रुपए का सोना और चांदी की लूट लिया। लूट की घटना के एसएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व मे SIT टीम का गठन हुआ है। जिसके आसपास के लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के अधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है। जिसे पुलिस डिटेन कर रही है।
वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन अपराधी के ठिकानों पर छापामारी की है। वहीं पुलिस इस लूट का घटना को जल्दी उद्वेदन करने के लिए लगातार काम कर रही है। पुलिस की कोशिश है की लूट किए गए आभूषण को जल्द की बरामद कर ले।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया की हम लोग अपराध कमी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारीकर रहे हैं। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कंगाल जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदेश व्यक्ति को डिटेन भी कर रहे हैं। हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अपराधी की गिरफ्तारी जल्द की जाए।जिसकी लेकर टीम लगातार काम कर रही है। इस दौरान हम लोगों के पास एक ठोस सबूत भी हाथ लगी है। जिससे अपराधी के गिरफ्तारी जल्दी कर ली जाएगी।
गौरतलब हो की सदर थाना क्षेत्र के RDS कॉलेज के समीप बुधवार की दोपहर के समय तीन बाइक सवार लुटेरा ने आभूषण शॉप में हथियार के बल पर 51 लाख रुपए की सोना चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गया। लूट की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।
वही घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी एएसपी और सिटी एसपी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिए। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया। जिसके एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर प जांच शुरू कर दी।