बिहार के सीवान लोकसभा सीट को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं, जिन्हें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने सिंबल दिया। अब अवध बिहारी चौधरी सीवान से आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। रविवार को इस बात की जानकारी खुद अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
अवध बिहारी चौधरी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि आज राजद द्वारा मुझे आधिकारिक रुप से सिंबल दिया गया। इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी बढ गयी। सीवान के तमाम अमन पसंद लोगों की आज जीत हुई है, सीवान में रह रहे सभी गांधीवादी विचाराधारा के मित्रों की जीत हुई है।
उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए पूर्व की तरह ही हमेशा सेवा में रहूंगा। राजद ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझे सीवान लोकसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतारा है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राजद के उम्मीदों पर पूर्ण रुप से खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपने लोगों पर पूर्ण विश्वास है वो लोग अपने सेवक को लोकसभा भेज सीवान के विकास की रूकी हुई गाड़ी को रफ्तार में लाएंगे।