मुजफ्फरपुर के गायघाट में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गई। 8 वीं कक्षा की छात्रा ज्योति कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुर्वी SDM और जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया गया। वहीं मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम SKMCH में किया जा रहा है।
घटना को लेकर परिजन में चीत्कार मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर खाने में अक्सर कीड़ा पाए जाने का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि वहां पदस्थापित कर्मचारियों के लिए अलग भोजन बनाता और छात्राओं के लिए अलग भोजन बना कर दिया जाता है।
जांच टीम बनाई गई है, कार्रवाई होगी SDM
SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा ज्योति कुमारी की कल रात तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें तेज बुखार था। इलाज के लिए गायघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा, जहां तक स्कूल में कुव्यवस्था की बात है उसके लिए जांच टीम बनाई गई है। जांच टीम की जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।