जेल में बंद कुख्यात राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की पत्नी किरण वंदना की ओर से सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर समुचित उपचार कराने की मांग की गई है। अर्जी में उसने खुद को न्यूरो का मरीज बताया है। इससे पूर्व जेल जाने के दौरान आठ अप्रैल को बीमारी के संबंध में अर्जी दाखिल की गई थी। लेकिन, अबतक उपचार के लिए पहल नहीं हो सकी है।
अर्जी पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। बैरिया बस स्टैंड के इंचार्ज कुंदन सिंह हत्याकांड में कुख्यात राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर और अवैध हथियार रखने में उसकी पत्नी किरण वंदना को आठ अप्रैल को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। दोनों को बीस अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। दो फरवरी 2019 को बैरिया बस स्टैंड में कुंदन सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था।
कुंदन की पत्नी ने चुन्नू ठाकुर व अन्य को नामजद कर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। रंगदारी, डाका व हमले के आरोप में चुन्नू ठाकुर पर 32 मुकदमे दर्ज हैं। नेपाल बॉर्डर के पास चुन्नू ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद सात अप्रैल को गन्नीपुर स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी में अवैध हथियार मिलने पर चुन्नू ठाकुर व उसकी पत्नी किरण वंदना पर काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।