यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में नंबर-1 रैंक के साथ टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने यह कामयाबी तीसरे प्रयास में हासिल की है. वह अपने पहले प्रयास मे प्रीलिम्स नहीं क्रैक कर पाए थे. इसके बाद यूपीएससी 2022 में उन्हें 136 रैंक मिली थी. जिसके बाद उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ था. वह फिलहाल हैदराबाद पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
यूपीएससी में पहली रैंक हासिल करने के बाद उनके और उनके दोस्तों को भी खुशी का ठिकना नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके दोस्तों ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सब मिलकर आदित्य को गोद में उठाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसमें कैप्शन में लिखा है- “हैट्स ऑफ सेठजी, मान गए.” इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.