मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने रामनवमी जुलूस को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी किया है।अब शहर में रामनवी की जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पत्र जा किया है। रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
एक्शन में जिला प्रशासन
रामनावी के अवसर पर जुलूस या झांकी निकाली जाती है। इन धार्मिक जुलूसों के अलावा कहीं-कहीं पर महावीरी झंडा आदि भी निकाले जाते हैं एवं मेले भी लगते हैं। जुलूसों में सम्मिलित कट्टरपंथी तत्वों एवं शरारती तत्वों द्वारा प्रायः जुलूस मुस्लिम संप्रदाय के धर्मस्थल के निकट देर तक रोक कर प्रदर्शन या नारेबाजी का प्रयोग किए जाने की प्रवृति देखी जाती है। इन बिन्दुओं पर विशेष सतर्कता जिला प्रशासन बरत रही है।कुछ स्थानों पर जुलूसों को लेकर शांति भंग होने की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।इसलिए आवश्क पुलिस बल को तैनाती किया जायेगा।जहां-जहां जुलूस निकाला जाता है या मेला लगता है, वहां पूरी सतर्कता बरती जाए और आवश्यक एहतियाती कार्रवाई की जाए। जिन स्थानों पर विगत वर्षों से घटनाएं हुई हैं या तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई और अभी किसी रूप में तनाव व्याप्त है, यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर
इन सारी चीजों पर विशेष नजर बनाए रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। पुलिस असामाजिक तत्वों के लोगो पर विशेष नजर बनाए रखी है। जहां-जहां से रामनवमी की जुलूस निकलेगी वहां पर पुलिस बल की तनाती की जाएगी।