चुन्नू ठाकुर को 48 घंटे की रिमांड पर लेगी पुलिसजेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर को अहियापुर पुलिस दो दिन के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस ने न्यायालय से उसके 48 घंटे की रिमांड का आदेश लिया है। उसे जेल से हिरासत में लेने के बाद थाने में पूछताछ की जाएगी। बैरिया में कुंदन सिंह हत्याकांड में कई अनसुलझे पहलुओं पर चुन्नू ठाकुर से पुलिस पूछताछ करेगी। इसके साथ ही उसके गैंग में एके-47 और इंसास जैसे खतरनाक हथियार हैं।
नेपाल सीमा से उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही हथियार का सुराग पुलिस ढूंढ़ रही है।बैरिया में कुंदन सिंह की हत्या बस परिचालन में एजेंट के आपसी वर्चस्व को लेकर की गई थी। गिरफ्तारी के समय चुन्नू ठाकुर ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि कुंदन की हत्या गवाही को लेकर की गई। उसे सदर थाना के पंकज हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था। अपने कई लोगों को भेजकर उसको गवाही नहीं देने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसलिए बैरिया बस स्टैंड में एक फरवरी 2019 को गोली मारकर उसकी हत्या की गई। इस हत्या में मौके पर चुन्नू ने खुद के अलावा नामजद आरोपितों के भी मौजूद रहने की बात स्वीकारोक्ति बयान में कही थी। इसके अलावा बैरिया बस स्टैंड में दबंगई को लेकर कई बार गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई है। इनकी जांच में भी चुन्नू का नाम सामने आया, लेकिन सत्यापन नहीं होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। चुन्नू से पूछताछ में बैरिया बस स्टैंड के उन बस ऑनरों की भी कलई खुलेगी जो दबंग और कुख्यात के दम पर मनमाने ढंग से बसों का परिचालन करा रहे हैं। स्टैंड में सक्रिय दबंगों की सूची भी बनाकर कार्रवाई की जाएगी।