जिला जज के कोर्ट में गुरुवार को शातिर चुन्नू ठाकुर की जेल में बंद पत्नी किरण वंदना की ओर से दाखिल नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जिला जज मनोज कुमार सिंह ने किरण वंदना को जमानत दे दी। उसके अधिवक्ता रत्नेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि कोर्ट से जेल अधीक्षक को रिलीज ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। जिला जज के कोर्ट में 18 अप्रैल को जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।
चुन्नू ठाकुर की नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी के अगले दिन सात अप्रैल को काजी मोहम्मदपुर पुलिस व जिला पुलिस ने गन्नीपुर आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान चुन्नू ठाकुर की पत्नी के बेडरूम में पलंग के नीचे छिपाकर रखी गई पिस्टल, जमीन के कागजात, कई पासबुक, हस्ताक्षर किया हुआ सादा चेक आदि सामान जब्त किए गए थे। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने किरण वंदना को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।