मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कहा अब तो महागठबंधन की सभी अड़चन खत्म हो गई है। अब एनडीए को हार से कोई नहीं बचा सकता है। शहर के क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी और यादव मुकेश सहनी के सभा को संबोधित करने से परिवर्तन की लहर तेज हो गई है। वहीं वैशाली लोकसभा सीट से इंडी प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला ने भी नामांकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैशाली का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। मुजफ्फरपुर जिले के दोनों लोकसभा सीट महागठबंधन के खाते में जाएगी। जनता ने मन बना लिया
मुजफ्फरपुर से दो बार BJP के टिकट पर सांसद रहे अजय निषाद वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के टिकट से मैदान में उतरे है। उन्होंने एनडीए और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बिहार में भी परिवर्तन की बयार बहने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी अजय निषाद ने बताया की आज जिस तरह की रैली आयोजित हुई है, उससे यह संकेत है कि अब एनडीए के दिन लद गए हैं, अब इनका सफाया होने का समय आ गया है।
‘विराेधियों की बोलती बंद हो जाएगी’
अजय निषाद ने इशारे इशारे पर बीजेपी पर तंज कसा और कहा की हमारी भीड़ और बीजेपी की भीड़ में जमीन-आसमान का अंतर होता है। आज की भिड़ स्वतः आई हुई भीड़ है और बीजेपी के लोग प्लांटेड भीड़ लाते हैं। यह अपने आप में एनडीए की हार का संकेत है। आज का यह उत्साह अपने आप में हमारी जीत का बड़ा संकेत है। हमारे पास जो भीड़ आती है उसको लाने की जरूरत नहीं पड़ती है और उनको भीड़ जुटनी पड़ती है। अब इनके साथ ही जो लोग हमारे विरोध में बोल रहे हैं अब उनकी भी बोलती बंद हो जाएगी।