मुजफ्फरपुर में बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना में ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है।घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना के नेयुरा की है। मृत व्यक्ति की पहचान अजय कुशवाहा के रूप में हुई है। अजय घर पर रह कर ठेकेदारी का काम करता था।
ठेकेदार को लगी 4 गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधी ने कई राउंड फायरिंग की थी। इसमें 4 गोली ठेकेदार के शरीर में लगी है। गर्दन, छाती, हाथ और पैर में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।घटना को लेकर परिजन में चीत्कार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।
किसी से कोई विवाद नहीं था- मृतक का भाई
मृतक के भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि भइया अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। भइया के दोस्त संतोष का मार्केट बन रहा है। वहीं, पर अपराधी ने गोली मार दी। हम उस समय घर पर बैठे हुए थे। हमलोगों को आधे घंटे बाद घटना की जानकारी मिली। बहुत गोली मारा है, सिर और गर्दन में।किसी से कोई विवाद नहीं था। मार्केट ये अकेले बाइक से गए थे। वहां पर 4-5 लोग मौजूद थे। मृतक शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे हैं। एक 13 और दूसरी 14 साल की बेटी है। किसी और को गोली नहीं लगी है। बस भइया को लगी है। किसी के ऊपर अभी तक को शक-संदेह नहीं है।
2017 में हत्या के मामले में गया था जेल
एडिशनल एसपी सहियार अख्तर ने बताया की मीनापुर थाना से शराब के मामले में मृतक अजय कुशवाहा जेल गया था। 9 महीने जेल में रहकर 6 महीने पहले जमानत पर बाहर आया था। 2017 में वह हत्या मामले में आत्मसमर्पण कर जेल गया था। परिजन के लिखित आवेदन के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। जमीन विवाद से लेकर सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। किसी को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। परिजन के आवेदन का इंतजार पुलिस कर रही है।