मुजफ्फरपुर में मंगलवार को महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के उर्दू विभाग के तत्त्वावधान में उर्दू गज़ल और चंद अहम गज़लगो शोअरा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम पुरस्कार स्नातक द्वितीय वर्ष की खुशी निशा, द्वितीय पुरस्कार स्नातक तृतीय वर्ष की सादिया एवं स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की मुस्कान, तृतीय पुरस्कार स्नातक तृतीय वर्ष की रफअत परवीन को दिया गया।
डॉ. मोबश्शेरा सदफ़ के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम
काँलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. कनुप्रिया ने छात्राओं की कला को देख कर उन्हें प्रेरित-अभिप्रेरित करते हुए कहा कि कि ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेना एक अच्छी पहल है जिससे पढ़ाई के साथ आपका हुनर (कौशल) दिखता है। पढ़ाई के साथ साथ इस तरह का आयोजन होना चाहिए जिससे छात्राओं में उत्साह बना रहे। पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन उर्दू विभागाध्यक्ष (एमडीडीएम कालेज) डॉ. मोबश्शेरा सदफ़ के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर प्रोफेसर चंचल चरण (विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र) , प्रोफेसर किरण झा (विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र) , डॉ. अनुराधा सिंह (मनोविज्ञान विभाग) , डॉ. नवनीता कुमारी (विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान ), डॉ कुमारी संध्या (मैथिली विभाग) , डॉ. शगुफ़्ता(अंग्रेजी विभाग) , डॉ. आभा कुमारी (राजनीति शास्त्र विभाग) मौजूद थीं।