मुज़फ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल से मेडिकल ,बाजार समिति और दादर तक जाम की समस्या से निजात दिलाने के रविवार को अतिक्रमण के हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अहियापुर थाना की पुलिस के साथ सीआईएसएफ के भारी संख्या जवान मौजूद थे।जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर चौक एवं उसके आसपास बनी दर्जनों अवैध दुकानों को जेसीबी की मदद से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
जाम की समस्या से हो रही थी परेशानी
दरअसल जीरो माइल चौक पर अतिक्रमणरियों ने सिर्फ सड़क किनारे खाली जमीन को बल्कि सड़क पर भी कब्जा बना लिया था। इसके कारण वहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी। जाम के कारण एसकेएमसीएच जाने वाले चिकित्सकों एवं मरीजों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता था। एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिलने के कारण कई बार मरीज समय पर अस्पातल नहीं पहुंच पाते थे और उनकी जान भी चली जाती थी। हालांकि प्रशासन की इस कवायद से लोगों ने राहत की सांस ली है। अभियान दल के कड़े तेवर के कारण किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।
अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि पहले ही लोगो मेकिंग कर सूचना दिया गया था कि जो अवैध अतिक्रमण है वह खाली कर ले। खाली कराए गए स्थान पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।