पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (70 साल) गुरुवार को कोलकाता स्थित अपने घर में गिरने से गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। TMC ने बताया कि उनके माथे पर गंभीर और गहरी चोट आई है।उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता कालीघाट स्थित अपने घर में टहल रही थीं। तभी वह मुंह के बल गिर गईं। मौके पर मौजूद स्टाफ उन्हें घर के अंदर ले गया। इसके बाद भतीजे अभिषेक बनर्जी उन्हें SSKM अस्पताल ले गए। हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हुई है।
अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे अस्पताल
तृणमूल सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहल रही थीं। इस दौरान वह किसी कारणवश गिर गईं। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर रूप से चोट की वजह से खून बनने लगा। उन्हें तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी वहां पहुंच गए हैं।
अस्पताल जारी करेगा मेडिकल बुलेटिन
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी चुनावी सभा के बाद अपने घर पर वापस लौटी थीं। इस दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ हुए इस हादसे के बाद उनके इलाज के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई। अस्पताल की तरफ से जल्द ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।
अस्पताल के बाहर जुटने लगे समर्थक
ममता बनर्जी को भर्ती किए जाने के बाद अस्पताल के बाहर बाहर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि, पार्टी का कार्यकर्ताओं और लोगों से अनुरोध है कि वे अस्पताल के आसपास ज्यादा भीड़ ना जुटाएं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ममता बनर्जी गई हैं। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं।