मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद डॉ.राजभुषण निषाद आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अबीर और गुलाल लगाकर उनको पार्टी का उम्मीदवार बनने पर बधाई दी गई। वहीं पार्टी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद शहर पहुंचे डॉ.राजभूषण निषाद कार्यकर्ताओं और नेताओं का साथ और सहयोग मिलने के बेहद खुश नजर आए।
वीआईपी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरपुर के मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटते हुए अब राज भूषण निषाद को पार्टी ने मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे राज भूषण निषाद बेहद उत्साहित नजर आए।मुजफ्फरपुर पहुंचे राजभूषण निषाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। जहां वह पार्टी के जिम्मेदारी पर 100 प्रतिशत खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने पूर्व सांसद अजय निषाद को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि पार्टी में उनका कद काफी बड़ा है। उनसे उन्हें पूरे सहयोग की उम्मीद है। इस तरह मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान और प्यार मिला है। इससे वह अपनी जीत को लेकर 100 फीसदी आश्वस्त है।
बता दें कि वीआईपी के उम्मीदवार के तौर पर डॉ.राजभूषण निषाद पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मुजफ्फरपुर से बीजेपी के निवर्तमान सांसद अजय निषाद के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे थे। जहां वह बीजेपी सांसद से चुनाव हार गए थे। इसके बाद वह 2022 में बीजेपी में शामिल हुए। इसके बाद भाजपा ने बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें दी थी। इसके बाद से वह बीजेपी में अपनी सेवा दे रहे थे। लेकिन अब पार्टी ने उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
इस मौके पर बीजेपी के मौजूदा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पार्टी ने जिसे अपना उम्मीदवार बनाया है। उसके साथ जिले का हर बीजेपी कार्यकर्ता खड़ा है। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता डॉ.राजभूषण निषाद को जिताने में अपना जी जान लगा देंगे।