लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है. छठ व्रती आज सायंकालीन डूबते हुए भगवान भास्कर की पूजा करेंगे और अर्घ्य देंगे, वहीं कल यानी सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन होगा.साल में छठ दो बार मनाया जाता है. दूसरा छठ हिंदी महीने के कार्तिक माह में अक्टूबर-नवंबर महीने में होता है, लेकिन चैती छठ भी काफी व्रती करते हैं.