मुजफ्फरपुर से लापता तीन बच्चियों का मथुरा में मौत के बाद शहिद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से टावर चौक तक कैंडल मार्च साह न्याय यात्रा निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। लोगों ने कैंडल मार्च के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी है।
दोषियों को फांसी देने की मांग
कैंडल मार्च में शामिल देवन रजक और संजय रजक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से हमारी शहर की तीन बच्चियों की जान गई है। समय से एफआईआर दर्ज कर कारवाई की गई होती तो आज हमलोग को कैंडल जुलूस नहीं निकालना पड़ता। कैंडल मार्च तीनों बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए निकला गया है। पुलिस से हम लोगों की मांग है कि इस मामले की सही जांच कर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।