बिहार में नीतीश कुमार 28 जनवरी को जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी के नए उप मुख्यमंत्री बनने की संभावना है. इस संबंध में सुशील मोदी ने राजनीति को ‘संभावनाओं का खेल’ बताते हुए बड़ा बयान दिया है. सुशील ने कहा, ‘जो दरवाजे बंद हैं, वे खुल सकते हैं.’ हालांकि, उन्होंने इस मुद्दे पर आगे बोलने से इनकार कर दिया.
बिहार में दो साल बाद फिर सत्ता में उलटफेर होने जा रहा है. हफ्तेभर से चल रहीं अटकलों पर मुहर लगने लगी है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीतीश कुमार एक बार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. बीजेपी हाईकमान के साथ फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. जो खबर आई है, उसके मुताबिक, नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे और उनके पुराने सहयोगी-विश्वस्त बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं. हालांकि, आरजेडी अंतिम समय तक नीतीश को मनाने की कोशिश है. इसके साथ ही प्लान बी पर काम करने लगी है. सरकार पर संकट की स्थिति में आरजेडी हाईकान जादुई आंकड़े को जुटाने की कवायद में भी लगा है. आरजेडी ने जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को डिप्टी सीएम का ऑफर किया है. फिलहाल, पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल देखने को मिल रही है. बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू नेताओं की बैठकें चल रही हैं.